राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा ऑफिशियल नवीनतम सिलेबस हुआ जारी : Rajasthan Village Development Officer Mains Exam Official Syllabus
आप सभी को पता होगा कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 12 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। इसके मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 1.75 लाख उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है और अब इन सभी सफल किए गए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है।
राजस्थान में ग्राम सेवक (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 11 अक्टूबर 2021 तक भरवाए गए थे। इसके पश्चात राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर 2021 को हुआ था।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की मुख्य परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।
आज 19 अप्रैल 2022 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्रामसेवक भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए नवीनतम सिलेबस को जारी कर दिया है आज इस आर्टिकल में हम ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के मुख्य परीक्षा के सिलेबस को विस्तार पूर्वक जानेंगे।
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती - 2021 मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम
(1) सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें।
(2) किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक-तिहाई अंक (1/3) काटा जावेगा।
ग्राम विकास अधिकारी विस्तृत पाठयक्रम (Syllabus)
(1) भाषा ज्ञान: अंक- 50
(i) सामान्य हिन्दी : अंक- 30 संधि एवं संधि विच्छेद, समास
उपसर्ग, प्रत्यय पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, शब्द युग्म का अर्थभेद एक वाक्याश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द-शुद्धि वाक्य-शुद्धि मुहावरे, लोकोक्तियां, पारिभाषिक शब्दावली।
(ii) अंग्रेजी अंक 20
Question based on grammar (Sr. secondary exam. level).
Question (Multipurpose choice) based on paragraph.
(2) गणित: अंक- 40
दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि छूट, परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझा, किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि ब्याज, वृद्धि एवं हास दर, बहुपद के गुणन खण्ड, बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण, ज्यामितिय रचनाएँ।
(3) सामान्य ज्ञान: अंक-20
(i) सम सामायिक घटनायें अंक- 10
अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व |
(ii) सामान्य विज्ञान- अंक- 10
सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन-प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में से ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार सेटेलाईट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके।
(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन: अंक 30
(i.) संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
(ii.) भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
(iii) राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य गौसम, वनस्पति मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्यायें, बेरोजगारी, गरीबी अकाल व सूखा, बढता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृ तिक संसाधन खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु सम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण उर्जा समस्यायें, ऊर्जा की परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत
(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन: अंक-30
राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग बृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री राजस्थानी हस्तकला, आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनायें विकास संस्थायें, सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका
(6) इतिहास और संस्कृति :- अंक 30
भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लैंडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य, पुर्नजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष।
राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:
(i) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
(ii) सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
(iii) स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
(iv) राजनैतिक एकता
(v.) बोलियों व साहित्य
(vi.) संगीत, नृत्य व नाटक
(vii) धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देवीयां
(viii.) हस्तकला
(ix.) मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में।
☞Download Rsmssb VDO Mains Exam Official Syllabus PDF here
☞Join Telegram Group For Rajasthan Gk MCQs
Post a Comment
0 Comments