RRB Group D सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट-01: एग्जाम से पहले GK के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें। इन प्रश्नों से अपनी तैयारी को चैक कीजिए।
RRB GROUP D General Knowledge Practice Set - 01 : जैसा कि आपको अवगत होगा की RRB GROUP D भर्ती की परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में आयोजित होना प्रस्तावित हैं, अब आपके पास इस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय अब बचा हुआ है। अभी हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड को एक कमिटी का निर्णय आया था जिसमे बताया है कि इस बार भी RRB GROUP D भर्ती में सिर्फ एक ही परीक्षा का आयोजन की जाएगा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा फिर आपका फाइनल सलेक्शन होगा। तो ऐसी परिस्थिति जब आपको सिर्फ एक परीक्षा द्वारा ही नौकरी लगने का मौका हो तो आपको यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए और पूरी ताकत के साथ तैयारी में लग जाना चाहिए।RRB Group D Practice Set-1
आज के इस लेख में हम RRB GROUP D भर्ती परीक्षा के लिए इसकी पिछली परीक्षाओं में आए हुए और कुछ अति महत्वपूर्ण संभावित 25 प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट लेकर आए है जो आपकी एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है और इसकी मदद से आप परीक्षा में एक बहुत अच्छा स्कोर कर पाओगे।
RRB Group D सामान्य ज्ञान Practice Set - 1
1. विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(a) लेक विक्टोरिया
(b) लेक सुपीरियर
(c) कैस्पियन सागर
(d) काला सागर
व्याख्या (c) कैस्पियन सागर – यह खारे पानी
की झील, विश्व की सबसे बड़ी झील है।
सुपीरियर झील ताजे पानी की सबसे बड़ी व
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी झील है।
2. डुरण्ड लाइन किन देशों की संयुक्त सीमा रेखा है?
(a) भारत और चीन
(b) चीन और अफगानिस्तान
(c) भारत और तिब्बत
(d) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
व्याख्या (d) 2,640 किमी लम्बी डूरण्ड रेखा पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान की संयुक्त सीमा रेखा है।
3. डाक टिकट में दिखने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मीराबाई
(d) रानी लक्ष्मी बाई
व्याख्या (c) मीराबाई के चित्र वाली डाक टिकट 1 अक्टूबर, 1952 को जारी की गयी थी। उसी वर्ष कबीर, तुलसीदास, सूरदास, गालिब तथा रविन्द्रनाथ टैगोर पर भी डाक टिकट जारी किए गए थे।
4. निम्नलिखित में से कौन भारत का प्रथम
वायसराय था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड बेंटिंक
व्याख्या (a) लॉर्ड कैनिंग भारत का प्रथम वायसराय था। ब्रिटिश सम्राज्ञी की घोषणा (1 नवम्बर, 1958) के अनुसार गवर्नर-जनरल को वायसराय कहा जाने लगा।
5. नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) महात्मा गाँधी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) जमशेदजी टाटा
व्याख्या (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर को वर्ष 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था। यह पुरस्कार उनकी कृति 'गीतांजलि' के लिए दिया गया था। वह न सिर्फ प्रथम भारतीय, बल्कि प्रथम एशियाई भी थे, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
6. 'भू-खण्ड' के दृष्टिकोण से विश्व में भारत किस नम्बर पर है?
(a) दूसरे
(b) चौथे
(c) सातवें
(d) छठे
व्याख्या (c) भूखण्ड के दृष्टिकोण से भारत का विश्व में सातवाँ स्थान है। भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है।
7. निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज संस्था बिल्कुल है ही नहीं ?
(a) असम
(c) त्रिपुरा
(b) केरल
(d) नागालैण्ड
व्याख्या (d) 24 अप्रैल, 1993 से भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन अधिनियम लागू हुआ। नागालैण्ड, मेघालय, तथा मिजोरम एवं दिल्ली में पंचायती राज संस्था नहीं है।
8. भारत में भाप से चलने वाले इंजनों का निर्माण कब से बंद कर दिया गया?
(a) 1970 ई.
(c) 1975 ई.
(b) 1972 ई.
(d) 1980 ई.
व्याख्या (b) चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने 1972 ई. से भाप से चलने वाले BG एवं MG इंजनों का निर्माण बंद कर दिया।
3. इब्नबतूता किस देश से भारत आया था?
(a) मिस्र
(b) इटली
(c) मोरक्को
(d) मंगोलिया
व्याख्या (c) यात्री इब्नबतूता मोरक्को से आया था। उसने 'रेहला' लिखा था।
10. महावीर किस राजपरिवार में पैदा हुए थे?
(a) शाक्य
(b) क्षत्रीय
(c) लिच्छवी
(d) सातवाहन
व्याख्या (b) महावीर का जन्म 540 ई.पू. में कुंडग्राम वैशाली में हुआ था। उनके पिता 'सिद्धार्थ' ज्ञात्रिक क्षत्रीय कुल के प्रमुख थे। उनकी माता 'त्रिशला' लिच्छवी की राजकुमारी थी।
11. किस दिन पृथ्वी सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर (एपिहिलियन) होती है?
(a) 21 जून
(b) 3 जनवरी
(d) 23 सितम्बर
(c) 4 जुलाई
व्याख्या (c) 4 जुलाई को पृथ्वी सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होती है। 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य के सबसे नजदीक होती है।
12. बलवन्तराय मेहता कमेटी ने सुझाव दिया था कि पंचायती राज की संरचना का स्तर होना चाहिए
(a) ग्राम, ब्लॉक और जिला
(b) मण्डल और जिला
(c) ग्राम, जिला और राज्य
(d) ग्राम, मण्डल, जिला और राज्य
व्याख्या (a) बलवंतराय मेहता समिति ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज की संरचना की सिफारिश की थी - ग्राम पंचायत (गाँव स्तर पर), पंचायत समिति (ब्लॉक स्तर पर) तथा जिला परिषद् (जिला स्तर पर ) ।
13. व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण पदक पाने वाले प्रथम भारतीय का नाम क्या है?
(a) के. डी. जाधव
(b) पी. टी. ऊषा
(c) अभिनव बिन्द्रा
(d) सी. के. नायडू
व्याख्या (c) अभिनव बिन्द्रा ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में 10 मी एयर रायफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। के. डी. जाधव ने 1952 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था।
14. 'डेमोक्रेसी' शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है? सही विकल्प चुनें।
(a) लैटिन
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन
(d) ग्रीक
व्याख्या (d) 'डेमोक्रेसी' ग्रीक भाषा के 'Demokratia' शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है-'जनता का शासन'।
15. भारत का अन्तिम वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड वैवेल
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) आचार्य कृपलानी
व्याख्या (c) भारत के पहले एवं अन्तिम भारतीय वायसराय सी. राजगोपालाचारी थे।
16. मोहनजोदड़ो का सिंधु घाटी सभ्यता स्थल किस देश में है ?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) भारत
(d) उज्बेकिस्तान
व्याख्या (a) मोहनजोदड़ो पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के लरकाना जिले में अवस्थित है।
17. भारत के राष्ट्रगीत की रचना किसने की?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) श्री अरबिंदो
(d) महात्मा गांधी
व्याख्या (b) भारत के राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' की रचना बंकिमचन्द्र चटर्जी ने की थी। | राष्ट्रगान 'जन गण मन' की रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी।
18. बाबर ने अपने अनुभवों का वर्णन किया है?
(a) तुजुक-ए-बाबरी में
(b) तुजुक-ए-सल्तनत में
(c) खर्चा-ए-बाबरी में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या (a) मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने अपने अनुभवों को 'तुजुक-ए-बाबरी' में उल्लिखित किया है।
19. निम्नलिखित में से किस देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा भारत के साथ सबसे लम्बी है?
(a) बांग्लादेश
(c) चीन
(b) भूटान
(d) पाकिस्तान
व्याख्या (a)
भारत के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई अफगानिस्तान के साथ-106 किमी
बांग्लादेश के साथ-4,095 किमी
चीन के साथ - 3,380 किमी
नेपाल के साथ - 1,690 किमी
पाकिस्तान के साथ- 2,912 किमी
श्रीलंका के साथ - 0.1 किमी
भूटान के साथ-605 किमी
म्यांमार के साथ - 1,463 किमी
20. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा किस महादेश से होकर गुजरती हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) दक्षिणी अमेरिका
(d) अफ्रीका
व्याख्या (d) भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों अफ्रीका महादेश से होकर गुजरती हैं।
21. पृथ्वी का भूमध्यीय रेडियस लगभग कितना है?
(a) 12,700 किमी
(b) 6,900 किमी
(c) 6,400 किमी
(d) 11,600 किमी
व्याख्या (c) पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास
12,755 किमी है।
22. संविधान के कौन-से संशोधन के अन्तर्गत वोट देने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(a) 49वें
(b) 57वें
(c) 61वें
(d) 63वें
व्याख्या (c) 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन कर वोट देने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई।
23. निम्नलिखित में से किस गैस का इस्तेमाल सिगरेट
लाइटर में किया जाता है?
(a) ब्यूटेन
(b) मीथेन
(c) प्रोपेन
(d) रेडॉन
व्याख्या (a) ब्यूटेन की गंध तेज नहीं होती है तथा इसकी ज्वाला को नियन्त्रित करना अपेक्षाकृत आसान है। फिर इसमें बत्ती की भी आवश्यकता नहीं पड़ती।
24. किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है?
(a) सिल्वर
(c) जिंक
(b) सोडियम
(d) एल्युमीनियम
व्याख्या (b) सोडियम बहुत ही वाष्पशील होता है। इसे किरोसीन तेल में रखा जाता है।
25. फिश कल्चर का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) ओफियोलॉजी
(b) इक्थियोलॉजी
(c) हर्पेटोलॉजी
(d) पिस्सीकल्चर
व्याख्या (d)
पिस्सीकल्चर—मछली पालन ओफियोलॉजी–सर्पों का अध्ययन इक्थियोलॉजी–मछलियों का अध्ययन हर्पटोलॉजी – सरीसृप एवं उभयचरों का अध्ययन।
Post a Comment
0 Comments