Bihar CSBC Fireman Admit Card 2022: बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी क्या रहेगा एग्जाम पेपर पैटर्न? क्या होगी चयन प्रक्रिया
बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल में फायरमैन के 2380 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, चयन प्रक्रिया, सिलेबस
Bihar Central Selection Board of Constable (Bihar Fire Service Fireman Written Examination 2022 Admit Card Released Check Your Admit Card Selection Process, Official Syllabus
बिहार कांस्टेबल केंद्रीय चयन बोर्ड (सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल) ने बिहार फायर सर्विस में फायरमैन के पदों की भर्ती के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।जिन जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वह अब इसकी परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र मुख्य वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके प्रवेश पत्र 15 मार्च 2022 को अपलोड किए गए हैं।
बिहार फायर सर्विस में फायरमैन भर्ती 2022:
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार अग्निषमन सेवा में ‘फायरमैन’ के 2,380 (दो हजार तीन सौ अस्सी (दो हजार तीन सौ अस्सी) पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 27.03.2022 (रविवार)को दो पाली(पारियों) में आयोजित की जायेगी।
बिहार फायर सर्विस में फायरमैन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा की समय सारणी:
Bihar CSBC Fireman Admit Card 2022
एडमिट कार्ड कैसे चेक करे:
- लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) इसकी मुख्य वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 15.03.2022 से देख पाएंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड)डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना है:
- आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेश-पत्र पर
- फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) वीक्षक के पास जमा करेंगे ।
यदि आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड नही हो रहा है या उसमें कोई गलती है तो क्या करें:
- जो अभ्यर्थी किसी कारणवष वेबसाइट से ई-प्रवेश- पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 24.03.2022 एवं 25.03.2022 को सुबह 10ः00 बजे से संध्या 17ः00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
- अनुक्रमांक वार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 16.03.2022 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिष्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेष-पत्र उसके अनुरूप है । अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।
बिहार केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती में बिहार फायर सर्विस के फायरमैन के पदों का विवरण:
सीएसबीसी में फायरमैन के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता:
- दिनांक 01.08.2020 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा:
- न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष(श्रेणीवार आयु सीमा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन की देंखे)
नियुक्ति (चयन)की प्रक्रिया:
- प्रथम चरण - ‘लिखित परीक्षा’ -
ऑनलाइन आवेदन करवाने के उपरांत प्राप्त हुए सभी आवेदनों की जांच की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (10th मैट्रिक) अथवा समकक्ष स्तर का होगा।
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
- प्रश्न पत्र: दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे ।
- लिखित परीक्षा का पाठयक्रम (सिलेबस):
- लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (10th मैट्रिक) अथवा समकक्ष स्तर का होगा ।
- लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थषास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
- लिखित परीक्षा के द्वारा ही आपका अंतिम चयन या अंतिम मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी यह सिर्फ आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल या असफल होने के लिए ही जारी की जाएगी
- लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों काही अंतिम चयन सूची या मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा
शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रारूप निम्न प्रकार से होगा
- द्वितीय चरण: शारीरिक दक्षता परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Bihar CSBC Fireman Exam 2022 FAQ
Q. बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे।
Ans. बिहार सीएसबीसी फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड 15 मार्च 2022 को जारी किए जाएंगे।
Q. बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि क्या है?
Ans. बिहार फायरमैन भर्ती की परीक्षा 27 मार्च 2022 (रविवार) को दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
Q. बिहार फायरमैन की सैलरी कितनी है?
Ans. बिहार फायरमैन के पद पर चयनित अभ्यर्थी को लेवल - 03 का वेतन(₹21,700 – 69,100) मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments